¡Sorpréndeme!

Meerut News: बदमाशों ने लूटे कुंडल, घटना सीसीटीवी में हुई कैद | UP News

2022-12-11 596 Dailymotion



#meerutnews #upnews #cctv
लालकुर्ती के मैदा मोहल्ले में दादी संतोष देवी-पोती रिया से कुंडल लूटने से 40 मिनट पहले बदमाशों ने कंकरखेड़ा में चौधरी चरण सिंह गेट पर रोहटा रोड सूर्या कालोनी निवासी बेबी से कुंडल लूटे थे। बदमाश वहां एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए थे। सुबह पीड़िता बेबी अपने परिवार के साथ लालकुर्ती पहुंची और मैदा मोहल्ले की सीसीटीवी से कंकरखेड़ा में हुई घटना के सीसीटीवी से मिलान कराया। जिसमें यह बदमाश ही पाए गए। इस मामले में ककरखेड़ा रामनगर निवासी शिवम सोनी और पल्लवपुरम फेस-एक निवासी सचिन को शनिवार देर रात बूचरी रोड से मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में उपचार कराने के बाद दोनो बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।